इन्टरनेट एक बहुत तीव्र गति से बढ़ता हुआ नेटवर्क है इसकी शुरुआत 1960 के दशक में अमेरिका के रक्षा विभाग में अन्वेषण के कार्यो के लिए हुई थी। प्रारम्भ में इसे ARPANET नाम दिया गया। 1971 में कंम्प्यूटर के तीव्र विकास और अधिकता के कारण ARPANET या इंटरनेट लगभग 10,000 कम्प्यूटरस् का नेटवर्क बना।
इंटरनेट क्या है और इसकी परिभाषा – What is Internet And Definition of Internet
सूचना के आदान-प्रदान का एक वैश्विक कंप्यूटर नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है, जिसमें सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं।
इंटरनेट के अर्थ को सरल शब्दों में समझा जाए तो इसका मतलब इंटरनेशनल नेटवर्क होता है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है और यह दुनिया के सभी कंप्यूटरों को राउटर (Router) और वेब सर्वर के माध्यम से आपस में जोड़ता है।
कैसे हुई इंटरनेट की शुरुआत? – When was The Internet Born?
· सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत अमेरिका सेना द्धारा पेंटागन अमेरिका के रक्षा विभाग में की गई थी। साल 1969
में ARPANet मतलब (Advance Research project Agency) नाम का
Networking Project लॉन्च किया गया था।
जिसका इस्तेमाल युद्द के समय बिना किसी मुश्किलों के गोपनीय सूचना भेजने और संचार व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था। वहीं थोड़े समय बाद इससे मिलने वाले लाभों को देख शोधकर्ता, वैज्ञानिक, मिलिट्री के लोग और कॉन्ट्रेक्टर्स इसका इस्तेमाल करने लगे।
इसके बाद धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। और आज इस नेटवर्क ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
· सबसे पहले ‘Vinton Gray
Cerf‘ और ‘Bob Kanh‘ नाम के दो शख्स के द्दारा साल 1970
में इंटरनेट की शुरुआत की गई थी। इसलिए इन्हें इंटरनेट का जनक भी कहा जाता है।
· रेटॉमलिसंन ने साल 1972
में पहला ईमेल भेजा।
· ब्रिटिश डाकघर में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल साल 1979
में नई प्रौद्योगिकी के रुप में किया गया। इसके बाद ही कंप्यूटर तकनीकी में तेजी से विकास हुआ।
· नेशनल साइंस फाउंडेशन ने कुछ हाई स्पीड कंम्यूटरों को जोड़कर साल 1980
में एक नेटवर्क (NSFNet) तैयार किया, जिसने बाद में इंटरनेट (Internet) की नींव रखी। वहीं इसी साल बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना ऑपरेटिंग सिस्टम आईबीएम के कंप्यूटर पर लगाने का सौदा तय किया।
· साल 1984
में इस नेटवर्क से 1000 से ज्यादा निजी कंप्यूटर जुड गए, इसके बाद धीरे-धीरे इसका तेजी से विकास हुआ और आज इसके दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क का रूप धारण कर लिया है।
· आम जनता के लिए साल 1989
में इंटरनेट खोल दिया गया, जिससे इस्तेमाल बड़े स्तर पर लोगों द्धारा कम्यूनिकेशन और रिसर्च के लिए किया जाना लगा।
· वर्ल्ड वाइड वेब की खोज से इंटरनेट को साल 1990
में एक नई दिशा दी गई। इसके बाद इस क्षेत्र में और अधिक तेजी से विकास होता चला गया।
· शिक्षा एवं रिसर्च से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हाई स्पीड नेटवर्क को विकसित करने के मकसद से साल 1991
‘नेशनल रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क’ (NREN) की स्थापना की गई।
· इसके बाद साल 1993
में पहले ग्रोफिक वेब ब्राउजर और मोजाइक सॉफ्टवेयर ( MOSAIC) सॉफ्टवेयर की खोज ने इंटरनेट के विकास को गति प्रदान की।
इंटरनेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
·
इन्टरनेट विभिन्न सुचना संसाधनों और सेवाओं ; जैसे – इलेक्ट्रोनिक मेल, ऑनलाइन चैट, ऑनलाइन बैंकिंग, फाइल ट्रान्सफर और शेयरिंग, ऑनलाइन गेमिंग, इन्टरलिंक्ड हाइपरटेक्सट दस्तावेज एवं वर्ल्ड वाइड वेब इत्यादि को वहन
(carry) करती है|
·
किसी कम्प्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए हमें इन्टरनेट प्रोभाइडर सर्विस की सेवा लेनी होती है|
·
टेलीफोन लाइन के माध्यम से कम्प्यूटर को इन्टरनेट सर्विस प्रोभाईडर के सर्वर से जोड़ा जाता है|
·
भारत के इन्टरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) ने आरम्भ किया|
·
भारत में लोकप्रिय इन्टरनेट सेवा प्रदान VSNL (विदेश संचार निगम लिमिटेड), BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड), MTNL (महानगर टेलिफ़ोन निगम लिमिटेड), मंत्राऑनलाइन तथा सत्यम ऑनलाइन है इत्यादि हैं|
·
इन कंपनियों के भारत के अनेक शहरों में DNS (Domain Name System) सर्वर है|
·
DNS एक कम्प्यूटर है, जो दुसरे कम्प्यूटर के डोमेन (Domain) नाम को IP (Internet protocol) एड्रेस से अनुवाद करता है|
·
वर्तमान समय मैं BSNL द्वारा दो माध्यमों में इन्टरनेट की सेवा उपलब्ध कराई जाती है|
No comments:
Post a Comment